राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर में CORONA के 11 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 284 पर - राजस्थान की खबर

कोरोना का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सीकर में रविवार को कोरोना के 11 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 284 हो गया है.

सीकर में कोरोना वायरस, corona positive cases found in sikar
प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना का संक्रमण

By

Published : Jun 7, 2020, 8:45 PM IST

सीकर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब सीकर जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है. जहां अब तक जिले में केवल प्रवासी लोग ही पॉजिटिव सामने आ रहे थे, ऐसे में अब रविवार को आई रिपोर्ट में 10 ऐसे पॉजिटिव लोग आए हैं.

प्रवासी मजदूरों के आने से बढ़ा कोरोना का संक्रमण

जानकारी के मुताबिक जिले में रविवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 10 लोग ऐसे हैं जो बाहर से नहीं आए थे और उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 284 हो गया है.

राहत की बात यह है कि जिले में अब तक 184 लोग ठीक हो चुके हैं और 95 का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है और जो 284 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से 229 प्रवासी हैं.

पढ़ें-'कोरोना काल के दौरान स्कूलों में मिड-डे मील का निर्माण खतरनाक साबित हो सकता है'

इन ब्लॉक में आए नए पॉजिटिव

सीकर जिले में रविवार को कूदन ब्लॉक में सबसे ज्यादा पांच नए पॉजिटिव सामने आए. इसके अलावा दाता और खंडेला ब्लॉक में एक-एक नए पॉजिटिव सामने आए और नीम का थाना क्षेत्र में 4 नए पॉजिटिव आए हैं. रविवार को जो पॉजिटिव आए हैं उनमें से 8 महिलाएं हैं और तीन पुरुष हैं. इन 11 में से केवल एक पॉजिटिव है, जो दिल्ली से आया था यानी की प्रवासी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details