सीकर. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अब सीकर जिले से चिंताजनक खबर सामने आई है. जहां अब तक जिले में केवल प्रवासी लोग ही पॉजिटिव सामने आ रहे थे, ऐसे में अब रविवार को आई रिपोर्ट में 10 ऐसे पॉजिटिव लोग आए हैं.
जानकारी के मुताबिक जिले में रविवार को 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से 10 लोग ऐसे हैं जो बाहर से नहीं आए थे और उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 284 हो गया है.
राहत की बात यह है कि जिले में अब तक 184 लोग ठीक हो चुके हैं और 95 का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हुई है और जो 284 पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमें से 229 प्रवासी हैं.