राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीकर : जन अनुशासन पखवाड़े की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 10 दुकानें की गई सीज

सीकर में सोमवार को जन अनुशासन पखवाड़े के अतंर्गत कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 10 दुकानों को सीज किया गया. इसके साथ ही टीम ने घरों से बिना किसी वजह के बाहर निकले लोगों के चालान भी काटे गए.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, सीकर में 10 दुकानें सीज, Latest hindi news of rajasthan
सीकर में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना नहीं करने पर 10 दुकानों को किया गया सीज

By

Published : Apr 19, 2021, 7:35 PM IST

सीकर.राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आज जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई संयुक्त टीमों ने एसडीएम गरिमा लाटा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की. जहां 10 से अधिक दुकानें सीज की गई और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकले 100 से अधिक लोगों के वाहन जब्त किए गए.

सीकर में जन अनुशासन पखवाड़े की पालना नहीं करने पर 10 दुकानों को किया गया सीज

इसके साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना ना करने पर लोगों के चालान भी काटे गए. शहर कोतवाल कन्हैया लाल ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आज जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई संयुक्त टीम की ओर से एसडीएम गरिमा लाटा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए गाइडलाइंस की पालना न करने पर 10 दुकानों को सीज किया गया.

पढ़ें-कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मंत्रिमंडल की बैठक, सीकर से वीसी के जरिए जुड़े शिक्षा मंत्री डोटासरा

इसके साथ ही अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों के 100 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया और उनके चालान भी काटें गए हैं और जो लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ भी चालान बनाकर कार्रवाई की जा रही है. कोतवाल ने बताया कि कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details