राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाप पंचायत में 'तुगलकी फरमान' सुनाने वाले 10 लोग पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी - पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला

सीकर में सांसी समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला से मुलाकात कर खाप पंचायत की तुगलकी फरमान के खिलाफ ज्ञापन सौंपा था. इस मामले में संबंधित थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

tughlaqi decree in khap panchayat  police custody  sikar news  rajasthan news  etv bharat news  सीकर की खबर  राजस्थान की खबर  क्राइम की खबर  खाप पंचायत  तुगलकी फरमान  नेछवा थाना एरिया  nechwa police station area
तुगलकी फरमान सुनाने वाले 10 लोग हिरासत में

By

Published : Sep 2, 2020, 4:24 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 6:24 AM IST

सीकर.नेछवा थाना इलाके के एक गांव में सांसी समाज की खाप पंचायत के तुगलकी फरमान मामले में पुलिस ने 10 लोगों को नामजद कर हिरासत में लिया है. पुलिस के आलाधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हैं.

तुगलकी फरमान सुनाने वाले 10 लोग हिरासत में

बता दें कि यहां पर एक युवक-युवती, दोनों रिश्ते में चाची-भतीजा लगते हैं. उनके प्रेम-प्रसंग के फोटो वायरल हो गए थे. इसके बाद समाज की खाप पंचायत हुई, जिसमें दोनों को निर्वस्त्र कर नहलाने का मामला सामने आया था. इसके साथ ही दोनों पर 50 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना भी लगाया गया था.

यह भी पढ़ेंःसीकर: तुगलकी फरमान सुनाने के खिलाफ सांसी समाज के लोगों ने SP को सौंपा ज्ञापन

यह घटना 10 दिन पहले की बताई गई है, लेकिन एक दिन पहले यानी मंगलवार (1 सितंबर) को जब सांसी समाज के लोग पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला को ज्ञापन दिए. उसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली थी. ज्ञापन मिलने के बाद ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज किया.

यह भी पढ़ेंःखाप पंचायत का तुगलकी फरमान, दौसा में एक परिवार को समाज से किया बहिष्कृत

पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार से बातचीत की जा रही है और सभी नामजद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. 10 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. ये सभी लोग सांसी समाज के हैं और अलग-अलग गांव से जुड़े हुए हैं. समाज की खाप पंचायत का यह पहला मामला सामने आया है. सीकर में किसी भी समाज की यह पहली खाप पंचायत बताई जा रही है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details