नागौर.जिले के डीडवाना में गुरुवार को एक होटल में खाना खाने आए कुछ युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की और होटल संचालकों से मारपीट की. वहीं, मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि खाने के रुपए मांगने पर यह विवाद शुरु हुआ था.
डीडवाना के कायमनगर स्थित एक होटल पर कुछ लोगों ने खाने का पैसा मांगने पर होटल संचालकों पर हमला कर दिया. हमले में 3 लोग घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे कुछ लोग होटल पर खाना खाने पहुंचे और खाना खाकर बिना रुपए दिए जाने लगे तो होटल संचालक ने रुपए मांगे. इस पर खाना खाने आए युवक बिना रुपए दिए ही धमकी देकर चले गए. थोड़ी देर बाद एक बाइक पर सवार होकर वापस लाठियों से लैस होकर 3 लोग होटल पहुंचे और आते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया.