नागौर. शहर के निकटवर्ती गांव इंदास से एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने (Youth set ablaze in Nagaur) और अपहरण करने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़ित युवक को भी दस्तयाब किया गया है. युवत की हालत गंभीर होने के चलते उसे इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है.
डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार रात में इंदास गांव के पेट्रोल पंप के पास से तीन युवकों ने जगदीश मांजू पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. झुलसने के बाद आरोपियों ने आग बुझाई (Youth Kidnapped after Setting him on fire) और उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए. मामले को लेकर सदर थाना पुलिस के साथ एसपी राममूर्ति जोशी की डीएसटी टीम, पांचौड़ी श्रीबालाजी व साईबर सेल की छह टीम बनाई गई और आरोपियों की तलाश की गई. सूचना के आधार पर नागौर के अलावा जोधपुर ग्रामीण के इलाकों में भी तलाश की गई.
नागौर में युवक को आग लगाने के बाद अपहरण किया रातभर झुलसी हालत में तड़पता रहा पीड़ित:पुलिस ने बताया कि रातभर आरोपी उसे अलग-अलग जगह पर लेकर घूमते रहे. इस दौरान पुलिस भी उनके पीछे लगी रही. जिसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने चाडी गांव में दबिश देकर पीड़ित को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को (Nagaur Kidnapping case) गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला, पीड़ित परिवार से मिलीं रेहाना रियाज, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिया नोटिस
लेनदेन के चलते वारदात:मामले में पांचू थाना क्षेत्र निवासी सोहनलाल सारण, सुखराम सिंवर और मुन्ना लाल जाट (Youth Set on Fire over money dispute) को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रुपयों के लेनदेन के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल जगदीश का जोधपुर में इलाज चल रहा है. वहीं तीनों आरोपियों से सदर थाने में पूछताछ जारी है.