नागौर.सांस लेने में तकलीफ की समस्या से जूझ रहे एक युवक की उपचार के दौरान लाडनूं के राजकीय अस्पताल में मौत हो गई. बता दें कि मालासी गांव का रहने वाला यह युवक लंबे समय से बीमार था. उसकी मौत के बाद सैंपल लेकर कोरोना संबंधी जांच के लिए भिजवाएं गए हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया.
बताया जा रहा है कि लाडनूं उपखंड के मालासी गांव का रहने वाला यह युवक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. जिसको मंगलवार को उपचार के लिए लाडनूं के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. डॉक्टर उपचार में लगे थे कि अचानक इस युवक की सांस थम गई. इसके बाद चिकित्सा विभाग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कोरोना संबंधी जांच के लिए सैंपल लेने के बाद उस युवक के शव को मालासी गांव पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका के कर्मचारियों ने उसका अंतिम संस्कार करवाया.