नागौर.जिले के लाडनूं उपखंड के लेड़ी गांव में बीती रात एक युवक ने खुदकुशी करने के इरादे से करीब 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. उसे कुएं में कूदता देख उसके भाई ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक काफई देर हो चुकी थी. युवक के भाई के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और लाडनूं थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंची.
कुएं में युवक की तलाश के लिए रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं, गुरुवार सुबह आपदा प्रबंधन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक का शव पानी से बाहर निकाला. उपखंड अधिकारी रामावतार कुमावत, तहसीलदार कार्तिकेय मीना, बीडीओ हरफूल सिंह, वृत्ताधिकारी गणेशाराम चौधरी और सीआई मुकुट बिहारी मीना मौके पर मौजूद रहे.