नागौर.चीनी सेना के साथ लद्दाख की गलवान घाटी में संघर्ष में 20 सैनिकों की शहादत के बाद से चीन और उसकी नीतियों का विरोध तेज हो गया है. जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के कई शहरों और गांवों में भी गुरुवार को चीन के खिलाफ युवाओं ने प्रदर्शन किया. चाइनीज वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का संकल्प लिया. इसके साथ ही आमजन को इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
युवाओं ने सी जिंगपिंग का पुतला फूंका डेगाना इलाके के मेवड़ा गांव के युवाओं ने अच्छी नाथ महाराज मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यहां युवाओं ने चीन के राष्ट्रपति के सी जिंगपिंग का पुतला फूंका. साथ ही चाइनीज वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार का संकल्प लिया. इससे पहले युवाओं ने चीन की सेना के साथ संघर्ष में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनिट का मौन रखा.
इसके साथ ही जिलेभर के गांवों और शहरों में विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से चाइनीज वस्तुओं के संपूर्ण बहिष्कार को लेकर भी आंदोलन चलाया जा रहा है. लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही युवा सोशल मीडिया पर भी लगातार चीनी कंपनियों के एप्लिकेशन को मोबाइल से डिलीट करने का आह्वान कर रहे हैं.
ये पढ़ें:चीन की दुस्साहस पर सरहदी गांव में आक्रोश, भीखाराम बोले- 75 साल की उम्र में भी देना चाहता हूं मुंहतोड़ जवाब
गौरतलब है कि, लद्दाख के पास गलवान घाटी में एलएसी पर 15 जून को चीनी सैनिकों ने हमारे देश के सैनिकों पर हमला कर दिया. इस दौरान हुए हिंसक झड़प में हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए. वहीं शत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन के भी लभगभ 35 सैनिक मारे गए हैं. चीन के ओर से किए गए इस हमले के बाद देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश है. लोग चीनी सामान का बहिष्कार रह रहे हैं.