राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : झोपड़े में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति जिला जला - Rajasthan Hindi News

नागौर के रियाबड़ी उपखंड में रविवार को एक झोपड़े में अचानक आग लग गई. जिसके कारण हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थांवला पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल पुलिस ने धारा 174 अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान हिंदी न्यूज , नागौर हिंदी न्यूज  Rajasthan Hindi News
नागौर में झोपड़े में आग लगने के कारण जिंदा जला युवक

By

Published : Apr 25, 2021, 7:38 PM IST

नागौर.जिले के रियाबडी उपखण्ड के नरसिह बासनी गांव में युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया. ओम प्रकाश चाय बनाने के लिए झोपड़ी में गया था, तब अचानक आग ने विकराल रूप ले लिया और झोपड़ा जलने लगा और आग के चपटे में आने के कारण ओमप्रकाश और पांच बकरियों की जिंदा जलने से मौत हो गई.

नागौर में झोपड़े में आग लगने के कारण जिंदा जला युवक

ग्रामीणो ने बताया कि चिंगारी कपड़ों पर जा गिरी जिससे आग लग गई. ओमप्रकाश संभलता उससे पहले ही आग ने पूरी तरह से उसे घेर लिया था जिसके कारण जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थांवला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका-निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया. धारा 174 अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-नागौर के सफेड गांव में 25 मृत मोर मिले, जांच में जुटा वन विभाग

इस संबंध में थांवला थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो गया. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि आग लगने के दौरान ओमप्रकाश ने झोपड़ी से बाहर निकलने का प्रयास भी किया. लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. ओमप्रकाश की चीख सुनकर परिवार के लोग और पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन ओमप्रकाश को नहीं बचा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details