राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक पर जानलेवा हमला - Attack on youth in Nagaur

नागौर जिले के ललासरी गांव की सरकारी स्कूल में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर में युवक पर हमला, Attack on youth in Nagaur, Youth attacked in Quarantine Center
क्वारेंटाइन सेंटर में युवक पर हमला

By

Published : May 7, 2020, 6:16 PM IST

नागौर. जिले में मौलासर थाना इलाके के ललासरी गांव की सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस युवक से हमलावरों की कोई पुरानी रंजिश थी. हमले के बाद हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए. मौके पर पहुंची मौलासर थाना पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करवाया और हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

नागौर में क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक पर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, ललासरी गांव का निवासी शेराराम पिछले दिनों जालोर से अपने गांव आया था. इसलिए उसे गांव की सरकारी स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही चार युवक एक गाड़ी में बैठकर आए और क्वॉरेंटाइन सेंटर में घुस गए. वहां एक कमरे में बैठे शेराराम को घसीटकर बाहर लाए और उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर दिया. इससे शेरा राम के सिर में चोट आई है. इसी बीच शोर सुनकर स्कूल का स्टाफ बाहर आया तो हमलावर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए. स्कूल के प्रधानाचार्य ने मौलासर थाना पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना दी.

ये पढ़ें:जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़

मौलासर थानाधिकारी पांचूराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और शेराराम को डीडवाना अस्पताल ले जाकर उसका उपचार और मेडिकल मुआयना करवाया. इसके बाद उसे वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है. थानाधिकारी पांचूराम का कहना है कि चार हमलावरों के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि हमलावरों की तलाश में टीम का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details