नागौर. जिले में मौलासर थाना इलाके के ललासरी गांव की सरकारी स्कूल में क्वॉरेंटाइन किए गए एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस युवक से हमलावरों की कोई पुरानी रंजिश थी. हमले के बाद हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए. मौके पर पहुंची मौलासर थाना पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल करवाया और हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ललासरी गांव का निवासी शेराराम पिछले दिनों जालोर से अपने गांव आया था. इसलिए उसे गांव की सरकारी स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही चार युवक एक गाड़ी में बैठकर आए और क्वॉरेंटाइन सेंटर में घुस गए. वहां एक कमरे में बैठे शेराराम को घसीटकर बाहर लाए और उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर दिया. इससे शेरा राम के सिर में चोट आई है. इसी बीच शोर सुनकर स्कूल का स्टाफ बाहर आया तो हमलावर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए. स्कूल के प्रधानाचार्य ने मौलासर थाना पुलिस को इस घटनाक्रम की सूचना दी.