राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, पाली जिले का था निवासी - खुदकुशी

नागौर के कुचेरा में होटल के कमरे में एक युवक ने फांसी लगा ली है. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है.

Kuchera news  nagaur news  Young man hanged in a hotel room in Kuchera  नागौर की खबर  कुचेरा की खबर  खुदकुशी  Suicide
पाली जिले का था निवासी

By

Published : Mar 17, 2021, 8:47 PM IST

नागौर.कूचेरा शहर के एक हाेटल में मंगलवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया था. वहीं वुधवार को युवक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, युवक सोमवार देर रात 2 बजे के करीब साथियों के साथ बातचीत करने के बाद कमरे में सोने चला गया था. मंगलवार दोपहर तक उठा नहीं तो साथियों ने कमरे की तरफ जाकर देखा. कमरे का दरवाजा अन्दर से बंद होने पर उसे खटखटाया गया. खिड़की में से देखने पर वह फर्श पर गिरा पड़ा था. वहीं पंखा खुला था और पंखे के हुक में कपड़ा बंधा हुआ था. उसी कपड़े से बना फंदा युवक के गले में फंसा हुआ था. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया था. मृतक की पहचान पाली जिले के सेन्दड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कलालिया निवासी नरेन्द्र रावत के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महिला सरपंच और पति गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीना और मुण्डवा वृत्ताधिकारी विजय सांखला ने कुचेरा पहुंचकर मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी जाने वाली जानकारी सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details