नागौर.जिले में कुचेरा थाना इलाके के खजवाना गांव में शराब की अवैध दुकान का पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रही महिलाएं शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध जताया और शराब की अवैध दुकान बंद करवाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा.
यहां विरोध जताने आई महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि खजवाना गांव के बावरी मोहल्ले में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से दुकान लगाकर शराब की बिक्री की जा रही है, जिसका लाइसेंस भी नहीं है. फिर भी वहां अवैध रूप से दुकान लगाकर शराब बेची जा रही है. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान पर दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण उधर से महिलाओं और बच्चियों के निकलना भी दूभर हो गया है.