राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब की अवैध दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर नागौर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाएं - nagore news

नागौर जिले के खजवाना गांव में शराब की अवैध दुकान को बंद करवाने की मांग को लेकर गांव की कई महिलाएं शुक्रवार को नागौर पहुंची. उनका कहना है कि गांव में शराब की दुकान पर दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से उनका उधर से गुजरना भी दूभर हो गया है.

नागौर न्यूज, nagore news
शराब की अवैध दुकान को बंद करवाने के लिए महिलाएं पहुंची नागौर

By

Published : Dec 27, 2019, 5:37 PM IST

नागौर.जिले में कुचेरा थाना इलाके के खजवाना गांव में शराब की अवैध दुकान का पिछले कुछ दिनों से विरोध कर रही महिलाएं शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर विरोध जताया और शराब की अवैध दुकान बंद करवाने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

शराब की अवैध दुकान को बंद करवाने के लिए महिलाएं पहुंची नागौर

यहां विरोध जताने आई महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि खजवाना गांव के बावरी मोहल्ले में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से दुकान लगाकर शराब की बिक्री की जा रही है, जिसका लाइसेंस भी नहीं है. फिर भी वहां अवैध रूप से दुकान लगाकर शराब बेची जा रही है. महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान पर दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण उधर से महिलाओं और बच्चियों के निकलना भी दूभर हो गया है.

पढ़ेंः Exclusive: रणथंभौर की बाघिन 'मछली' पर फिल्म बनाने वाले नल्ला मुत्थु से खास बातचीत...

ग्रामीणों का कहना है कि इस दुकान को हटवाने के लिए महिलाओं ने पहले गांव में ही विरोध जताया था, फिर गांव के लोगों ने कुचेरा थाने में इस संबंध में शिकायत भी दी. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब इन ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द ही खजवाना के बावरी मोहल्ले में चल रही शराब की अवैध दुकान को बंद करवाया जाए. उनकी मांग पर गौर नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details