राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगारी की समस्या के लिए योजना बनाकर काम करेंगे : नारायण बेनीवाल

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल ने बाजी मारी है. वहीं जीत के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जो जरूरतें हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा.

Narayan Beniwal, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

By

Published : Oct 24, 2019, 3:30 PM IST

नागौर. राजस्थान विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. ऐसे में खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल जीत दर्ज की है. वहीं उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार हरेन्द्र मिर्धा को हराया.

खींवसर से RLP के नारायण बेनीवाल ने मारी बाजी

जीत के बाद नारायण बेनीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यहां बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का संगठन मजबूत है. उन्होंने कहा कि उनके खींवसर क्षेत्र के लोगों की जो जरूरतें हैं, उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा.

साथ ही कहा कि यहां किसानों की डार्क जोन की समस्या और युवाओं की समस्याओं को हल करेंगे. उन्होंने बताया कि किसानों की लम्बे समय से बिजली की समस्या और युवाओं के सामने आने वाली बेरोजगारी की समस्या के लिए योजना बनाकर काम करेंगे.

पढ़ेः मंडावा से जीत के बाद रीटा चौधरी ने जताया वोटर्स का आभार, ETV भारत से खास बातचीत में कहा - क्षेत्र की मांगें ही मेरी प्राथमिकता

बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. बाद में भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन हुआ और वह नागौर से सांसद का चुनाव लड़कर संसद पहुंचे. इसी के चलते यह सीट खाली हुई थी. वहीं यहां 21 अक्टूबर को उपचुनाव हुआ है. इस बार 62.49 फीसदी मतदान हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details