नागौर.एक बार फिर शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. महिला के पति बक्साराम सहित उसके साथियों ने प्रेमी युवक के साथ इतनी मारपीट की, कि उसकी मौत हो गई. मृतक के मरने से पहले वायरल हुई उसकी एक वीडियो के आधार पर परिजनों ने कोतवाली थाने में करीब पांच से अधिक लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अन्य की तलाश जारी है.
एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया, रोल निवासी मनीराम जाट ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया, आरोपी पति बक्साराम, मोजीराम, लक्ष्मण, हरिराम, सुरेश और दिनेश सहित अन्य लोगों ने उसके पुत्र इंद्रचंद का अपहरण कर गंभीर मारपीट की. बेहोशी की हालत में एक सूनसान रास्ते पर पटककर चले गए. सुबह रास्ते से गुजरे लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना देकर युवक के बारे में बताया. इस पर रोल पुलिस और परिजनों ने गंभीर हालत में इंद्रचंद को नागौर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया, बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को वापस जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ें:अजमेर: पारिवारिक कलह के चलते धारदार हथियार से पति ने की पत्नी की हत्या