राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डीडवाना में कोरोना वायरस की वेशभूषा में दिया मास्क लगाने का संदेश

नागौर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यह आंकड़ा प्रशासन के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. प्रशासन की ओर से नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाकर लोगों की जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को डीडवाना में कोरोना वायरस जैसी वेशभूषा पहनकर एक व्यक्ति ने आमजन को मास्क पहनने का संदेश दिया.

मास्क लगाने का संदेश, message to wear mask
मास्क लगाने का आमजन को संदेश

By

Published : Oct 31, 2020, 6:36 PM IST

नागौर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने और आमजन में इससे बचने के लिए जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की सीख भी दी जा रही है, लेकिन फिर भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने घूमते-फिरते दिख रहे हैं.

मास्क लगाने का आमजन को संदेश

डीडवाना नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को एक स्वयंसेवक ने कोरोना वायरस जैसी दिखने वाली विचित्र वेशभूषा पहनकर आमजन को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया. आमजन की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की भी सीख दी गई. कोरोना वायरस जैसी दिखने वाली ड्रेस पहने स्वयंसेवक ने मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक किया. उसने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए और हमेशा बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की.

पढे़ंःभीलवाड़ा में स्काउट गाइड के छात्रों ने निकाली रैली, कोरोना के प्रति किया जागरूक

बता दें कि जिले में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के साढ़े 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और यह आंकड़ा लगातर तेजी से बढ़ रहा है. जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 850 से ज्यादा एक्टिव केस हैं और प्रतिदिन 50 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 56 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत भी हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ों में यह संख्या 75 से भी ज्यादा है. हालांकि, जिले में रिकवरी रेट अच्छी है, लेकिन अभी भी सतर्कता की जरूरत है और चिकित्सकों की माने तो सर्दी बढ़ने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं. जो काफी घातक साबित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details