नागौर.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने और आमजन में इससे बचने के लिए जागरूकता लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा नो मास्क नो एंट्री अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की सीख भी दी जा रही है, लेकिन फिर भी सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क पहने घूमते-फिरते दिख रहे हैं.
डीडवाना नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को एक स्वयंसेवक ने कोरोना वायरस जैसी दिखने वाली विचित्र वेशभूषा पहनकर आमजन को कोरोना वायरस से बचने का संदेश दिया. आमजन की सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की भी सीख दी गई. कोरोना वायरस जैसी दिखने वाली ड्रेस पहने स्वयंसेवक ने मुख्य बाजार और बस स्टैंड क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक किया. उसने सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरित किए और हमेशा बाहर निकलने पर मास्क पहनने की अपील की.