राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः खुद ही नियमों का पालन नहीं कर रही पुलिस...लॉकडाउन तोड़ने वाले युवकों पर बरसा रही डंडा...VIDEO VIRAL

लॉकडाउन तोड़ने वाले युवकों को कतार में खड़ा करके डंडे बरसाते हुए एक थानेदार का वीडियो इन दिनों नागौर में खूब वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि खुद थानेदार इस वीडियो में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नागौर जिले के गच्छीपुरा का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी सचाई की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो, नागौर पुलिस न्यूज , Nagaur News
वायरल वीडियो

By

Published : Apr 23, 2020, 8:16 PM IST

नागौर. लॉकडाउन के बीच पुलिस के कई चेहरे सामने आ रहे हैं. कहीं पुलिस जरूरतमंदों की मदद करते हुए दिख रही है, तो कहीं लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए दिन-रात एक करती दिख रही है. नागौर जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक थानेदार और एक सिपाही कुछ युवकों को कतार में खड़ा करके बारी-बारी से डंडे बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन तोड़ने पर थानेदार और सिपाही मिलकर इन युवकों पर डंडे बरसा रहे हैं. वायरल वीडियो में थानेदार इन युवकों को भद्दी गालियां देते हुए भी दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो नागौर जिले के गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ का है.

पढ़ें-सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, CM गहलोत ने की पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार गच्छीपुरा में पिछले दिनों लॉकडाउन तोड़ने पर कुछ युवकों को कतार में खड़ा कर गच्छीपुरा थानाधिकारी अब्दुल रउफ और उनके साथ एक सिपाही ने बारी-बारी से डंडे से पीटा. इस दौरान वीडियो में थानेदार भद्दी गालियां देते हुए भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details