नागौर. एक तरफ जिला प्रशासन ने लंबे समय से बंद पड़े रास्तों को खोलने के लिए रास्ता खोलो अभियान चला रखा है, लेकिन अभी भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नागौर जिले में डीडवाना उपखंड के लुणोदा से लालासरी गांव की ओर जाने वाले रास्ते को दबंगों ने बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रास्ता बीते 21 दिन से बंद पड़ा है. जिसे खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीण डीडवाना पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया.
रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने की एसडीएम से मांग ग्रामीणों का कहना है कि लुणोदा से लालासरी गांव की तरफ जाने वाले कटानी मार्ग पर तारबंदी करके दबंगों ने रास्ता बंद कर दिया है. अब बीते 20 दिन से ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने में भी परेशानी हो रही है. वे अपने मवेशियों को भी खेतों तक नहीं ले जा पा रहे हैं और ना ही उनके लिए खेत से चारा ला पा रहे हैं.
लुणोदा गांव के ग्रामीणों ने आज एसडीएम अंशुलसिंह से मुलाकात करके रास्ता खुलवाने के ज्ञापन दिया. इसके बाद ग्रामीण तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास से मिले और अपनी समस्या बताई.
पढ़ें-सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में लिया भाग, नागौर सेना भर्ती का रखा मामला
अधिकारियों को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि सालों पुराना रास्ता बंद होने से ग्रामीणों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. अगर समय रहते रास्ता नहीं खुला तो गांव की शांति भी भंग हो सकती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया गया तो वे धरना देंगे और प्रदर्शन करेंगे. इधर, तहसीलदार प्रभुदयाल ने पटवारी को भेजकर मौका दिखवाने और जल्द रास्ता खुलवाने के भरोसा भी ग्रामीणों को दिलवाया है.