राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 8 अवैध ट्रांसफार्मर और बकाया बिल के 4 ट्रांसफार्मर जब्त - क्राइम न्यूज़

नागौर के खींवसर इलाके में डिस्कॉम की कार्रवाई लगातार जारी है. नागौर सर्किल के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह के नेतृत्व में टीम में ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं और 4 बकाया बिल के ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.

nagaur news,  विजिलेंस टीम की कार्रवाई
नागौर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 21, 2021, 7:01 AM IST

नागौर.जिले में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने खींवसर में कई स्थानों पर जांच के बाद विद्युत चोरी पकड़ी है. इस दौरान अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. अजमेर डिस्कॉम की नागौर विजिलेंस टीम ने खीवसर इलाके के पांचौड़ी, तांतवास, टांकला, आकला, बैरावास और जोरावरपुरा में 8 अवैध ट्रांसफार्मर और 4 बकाया बिल के ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.

पढ़ें:अलवर: कला कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, पुलिस ने 2 छात्रों को पकड़ा
जेईएन राजपाल गवाला ने बताया कि 4 ट्रांसफार्मर के करीब 18 लाख रुपये बकाया चल रहे थे. इसको लेकर उनके ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए हैं. वहीं, अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप सें चल रहे 8 ट्रांसफार्मर को जब्त कर करीब 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में अवैध रूप से नलकूप चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.

नागौर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

एईएन महेंद्र गोदारा ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जिनके बिल बकाया है, उनके ट्रांसफार्मर जब्त किए जाएंगे. गोदारा ने कहा कि जिनके बिल बकाया है वो समय रहते अपने बिल जमा करा दे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घरेलू कनेक्शन लेने वालों में भी जिनके बिल बकाया है, उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि कई जगह सरकारी कार्यालयों के भी बिल बकाया चल रहे हैं.

पढ़ें:मसाला गैंग का खुलासा: तलवार से हमला कर लोगों को लूटते थे, 4 गिरफ्तार

खींवसर इलाके में डिस्कॉम की लगातार कार्रवाई जारी है. नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह के नेतृत्व में टीम मे खींवसर एईएन महेंद्र गोदारा जेईएन राजपाल गवाला, जयदीप सिंह भाटी, सतपाल व भूराराम व सहित कई कर्मचारियों ने मिलकर की कार्रवाई इस कार्रवाई मे नागौर के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता विशेष टीमो की कार्रवाई की गई है.

गौरतलब है कि खींवसर इलाका राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां डिस्कॉम की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को नागौर सर्किल के अधीक्षण अभियंता आरबी सिंह के नेतृत्व में खींवसर एईएन महेंद्र गोदारा, जेईएन राजपाल गवाला, जयदीप सिंह भाटी, सतपाल और भूराराम सहित कई कर्मचारियों ने कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details