नागौर.जिले में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने खींवसर में कई स्थानों पर जांच के बाद विद्युत चोरी पकड़ी है. इस दौरान अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता की टीमों ने 8 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. अजमेर डिस्कॉम की नागौर विजिलेंस टीम ने खीवसर इलाके के पांचौड़ी, तांतवास, टांकला, आकला, बैरावास और जोरावरपुरा में 8 अवैध ट्रांसफार्मर और 4 बकाया बिल के ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं.
पढ़ें:अलवर: कला कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, पुलिस ने 2 छात्रों को पकड़ा
जेईएन राजपाल गवाला ने बताया कि 4 ट्रांसफार्मर के करीब 18 लाख रुपये बकाया चल रहे थे. इसको लेकर उनके ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए हैं. वहीं, अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप सें चल रहे 8 ट्रांसफार्मर को जब्त कर करीब 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में अवैध रूप से नलकूप चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.
एईएन महेंद्र गोदारा ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जिनके बिल बकाया है, उनके ट्रांसफार्मर जब्त किए जाएंगे. गोदारा ने कहा कि जिनके बिल बकाया है वो समय रहते अपने बिल जमा करा दे नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घरेलू कनेक्शन लेने वालों में भी जिनके बिल बकाया है, उनके भी कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि कई जगह सरकारी कार्यालयों के भी बिल बकाया चल रहे हैं.