नागौर. जिले में रियांबड़ी उपखंड के नथावड़ा गांव में वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अगले साल 15 मार्च को प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को मेवड़ा गांव में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया. मेवड़ा स्थित अच्छीनाथ महाराज मंदिर परिसर में हुए इस कार्यक्रम में सभी लोगों ने मास्क लगाकर शिरकत की.
आयोजन समिति के अनुसार, तपोभूमि अच्छीनाथ महाराज के मंदिर में महंत योगी लक्ष्मणनाथ महाराज, सरपंच सुशील ताडा, समाजसेवी मुरलीधर तिवाड़ी और सुरेश लोमरोड़ की मौजूदगी में वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में आए सभी लोगों को प्रवेश से पहले मास्क दिया गया.