नागौर. जिले में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की प्रदेश शाखा की ओर से 'राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019' का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में समाज के दिग्गज नेताओं ने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी.
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज समाज राजनीति क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है, लेकिन अब वाल्मीकि समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है और आगामी चुनाव में राजनीतिक प्रतिनिधि को लेकर अपनी लड़ाई लड़ेगा. इसके साथ ही कार्यक्रम में वाल्मीकिसमाज के शिक्षा और रोजगार को लेकर भी समाज के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि आज वाल्मीकि समाज पूरी तरह से एकजुट है. अब समाज अपनी एकता के बलबूते पर लगातार अपने शहर में देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है.