राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर : 'राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019' का आयोजन, समाज की राजनीति में भागीदारी पर चर्चा - nagaur latest hindi news

नागौर में रविवार 'राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019' का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के बढ़ते प्रभुत्व और देश की राजनीति में बढ़ती भागीदारी को प्रमुख रूप से उजागर किया गया.

राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019, नागौर लेटेस्ट न्यूज, नागौर ताजा हिंदी न्यूज, nagaur latest news, nagaur latest hindi news, valmiki mahotsav celebration news
राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019, नागौर लेटेस्ट न्यूज, नागौर ताजा हिंदी न्यूज, nagaur latest news, nagaur latest hindi news, valmiki mahotsav celebration news

By

Published : Dec 22, 2019, 9:02 PM IST

नागौर. जिले में राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की प्रदेश शाखा की ओर से 'राष्ट्रीय वाल्मीकि महोत्सव 2019' का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में समाज के दिग्गज नेताओं ने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी.

नागौर में वाल्मीकि महोत्सव का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज समाज राजनीति क्षेत्र में पिछड़ता जा रहा है, लेकिन अब वाल्मीकि समाज पूरी तरह से जागरूक हो चुका है और आगामी चुनाव में राजनीतिक प्रतिनिधि को लेकर अपनी लड़ाई लड़ेगा. इसके साथ ही कार्यक्रम में वाल्मीकिसमाज के शिक्षा और रोजगार को लेकर भी समाज के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि आज वाल्मीकि समाज पूरी तरह से एकजुट है. अब समाज अपनी एकता के बलबूते पर लगातार अपने शहर में देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है.

यह भी पढ़ें- सांभर फोटो फेस्टिवल आए फोटोग्राफर्स और पक्षी प्रेमियों ने जताई चिंताएं, कड़े कदम उठाने की मांग

प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल जावा ने कहा कि वाल्मीकिसमाज के लोग मिलजुलकर आगे बढ़े. बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे. कार्यक्रम में आपसी सहयोग बढ़ाने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, आर्थिक, सामाजिक विकास, राजनीतिक चेतना जागृति, प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका, बालिक-बालकाओं के शैक्षणिक स्तर को सुधारने और समाज को संगठित रखने जैसे विषयों पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे सीपी टायसन ने कहा कि शिक्षा के बिना वाल्मीकि समाज और देश का विकास संभव नहीं है. शिक्षा समाज का दर्पण है. शिक्षा के माध्यम से विकास के शिखर पर पहुंचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details