नागौर. जिले के मारोठ गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों ने शनिवार को अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. मरीजों का आरोप है कि ना तो सेंटर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू है और ना ही खाने और पीने के पानी मौजूद है. यहां तक कि टॉयलेट्स की साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.
शनिवार अचानक सेंटर में भर्ती मरीज वार्ड से निकलकर अस्पताल के चैनल गेट के बाहर आ गए और हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर हड़कंप मच गया और कुचामन बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र देवंदा मारोठ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां मरीजों से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया. उन्होंने मरीजों को कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं सुचारू करवाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद मरीज शांत हुए.