राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का हंगामा, अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप - राजस्थान की खबर

नागौर के मारोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए शनिवार को यहां भर्ती किए गए मरीजों ने हंगामा कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरीजों को शांत करवाया.

covid Center's arrangements are poor, कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं खराब
कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं खराब

By

Published : Jul 18, 2020, 6:01 PM IST

नागौर. जिले के मारोठ गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों ने शनिवार को अव्यवस्थाओं का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. मरीजों का आरोप है कि ना तो सेंटर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू है और ना ही खाने और पीने के पानी मौजूद है. यहां तक कि टॉयलेट्स की साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.

कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं खराब

शनिवार अचानक सेंटर में भर्ती मरीज वार्ड से निकलकर अस्पताल के चैनल गेट के बाहर आ गए और हंगामा करने लगे. इसकी जानकारी चिकित्सा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर हड़कंप मच गया और कुचामन बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र देवंदा मारोठ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां मरीजों से समझाइश कर उन्हें शांत करवाया. उन्होंने मरीजों को कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाएं सुचारू करवाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद मरीज शांत हुए.

कोविड केयर सेंटर में अव्यवस्थाओं का आरोप

मारोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जहां मकराना, नावां, कुचामन और डीडवाना के मरीजों को रखा गया है. जानकारी के अनुसार, इस सेंटर पर कुल 52 कोरोना संक्रमित मरीज अभी भर्ती हैं. जिनमें से 46 मकराना के हैं.

पढ़ेंःनागौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1050

उल्लेखनीय है कि नागौर जिले में बिना लक्षण के कोरोना संक्रमित मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही भर्ती किया जा रहा है, जबकि मामूली लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को नागौर रैफर किया जा रहा है. इसके साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना संक्रमित मरीजों को जयपुर, जोधपुर, बीकानेर या अजमेर मेडिकल कॉलेज में रैफर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details