नागौर.समाज मे फैली कुरीतियों के खिलाफ यूं तो आपने कई बार सड़कों पर लोगों को हाथों में प्ले कार्ड लेकर उतरते देखा है. लेकिन आज नागौर की सड़कों पर एक अनोखी साईकिल रैली के जरिए यहां के युवाओं को जागरूक करने के लिए रेप के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की मांग की है.
साइकिल पर भारत भ्रमण कर फैलाएंगे जागरूकता यह रैली समाज को सिखाती है कि बदलाव आने का इंतजार करने से बेहतर खुद बदलाव बनने में है, यह वर्तमान समय में जरूरी हो गया है. ऐसी सोच लेकर यूथ अगेंस्ट रेप नामक संस्था के तीन युवा देश में हो रहे बलात्कार के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए साइकिल पर भारत भ्रमण पर निकले हैं. इन तीनों युवाओं को नागौर के इंडियन ग्रुप ने बीकानेर बाईपास पर स्वागत किया.
टीम लीडर निवासी पीयूष मोगा, हरियाणा स्टेट के हिसार के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि उनके साथ सिरोही राजस्थान के रणछोड़ देसाई, योगेश रावल हैं. तीनों साइकिल पर यूथ अगेंस्ट रेप (बलात्कार मुक्त भारत) की थीम लेकर निकले हैं. पीयूष मोगा ने बताया कि 25 मई को उन्होंने मुहिम की शुरूआत की.
पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा - महाराष्ट्र में जो कुछ चल रहा है, यह तो होना ही था, क्योंकि बीजेपी तो घमंड में थी
मुहिम की शुरूआत सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी. इस मुहिम में 15 से 25 साल के युवा योगदान दे रहे है. टीम के सदस्य रणछोड़ देसाई ने बताया कि वे 17 अक्टूबर को दिल्ली के जंतर मंतर से रवाना हुए. आगामी 2 साल में 28 राज्यों के 400 जिले, 700 शहर व 2000 गांव से गुजरते हुए, 30 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे. कैम्पन में उनकी टीम कई गांव व देश में पौधे भी लगाएगी.