नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार की ओर से पेश की गई नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है. इस संबंध में उनके बुधवार को किए गए ट्वीट का गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जवाब दिया और आभार जताया है.
देश में करीब 34 साल बाद लाई गई नई शिक्षा नीति को लेकर हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया था कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी गई. इस नई नीति से शिक्षा जगत में कई सुधार करने के लक्ष्य तय किए गए हैं. इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई.
पढ़ें-CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत
बेनीवाल ने आगे लिखा कि इस शिक्षा नीति से देश की शिक्षा पद्धति में व्यापक बदलाव होगा, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस नीति में देश की जीडीपी का कुल 6 शिक्षा के क्षेत्र में खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है, जो स्वागतयोग्य कदम है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वीकृत नई शिक्षा नीति 2020 निसंदेह भारतीय शिक्षा व्यवस्था के परिदृश्य में क्रांतिकारी बदलावों एवं गुणवत्तापूर्ण सुधारों के वाहक बनेगी. आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया हमें और ऊर्जावान बनाएगी.