नागौर.इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मकराना उपखंड के ग्राम कालवा में शिव मंदिर के पास स्थित टोल नाके पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मकराना पुलिस को मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को बरामद करते हुए राजकीय चिकित्सालय बोरावड़ पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को राजकीय मकराना की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.