राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत - नागौर में सड़क हादसा

नागौर के मकराना उपखंड में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को राजकीय अस्पताल मकराना की मोर्चरी में रखवाया.

nagaur news  road accident in nagaur  two youth death  नागौर न्यूज  नागौर में सड़क हादसा  सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
बाइक सवार 2 युवकों की मौत

By

Published : Mar 20, 2021, 3:10 PM IST

नागौर.इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मकराना उपखंड के ग्राम कालवा में शिव मंदिर के पास स्थित टोल नाके पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मकराना पुलिस को मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को बरामद करते हुए राजकीय चिकित्सालय बोरावड़ पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को राजकीय मकराना की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

यह भी पढ़ें:सिलेंडर विस्फोट: पति-पत्नी और मां की एक साथ उठी अर्थी, नम हुईं हर किसी की आंखें

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सड़क हादसे में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, जिसमें बाइक संख्या आरजे- 37 एसइ 8005 पर सवार जाखली निवासी श्याम और मनाना निवासी विक्रम की मौत हो गई. जबकि बाइक पर देवकरण सहित दोनों मृतक सवार होकर मनानी से बोरावड़ जा रहे थे. मकराना पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय मकराना में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details