राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में हाइवे पर आमने-सामने भिड़े ट्रेलर...दोनों ट्रेलरों में लगी आग, ट्रकों के चालक समेत 3 झुलसे - JLN अस्पताल

नागौर में शनिवार को जोधपुर हाईवे पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने भिडंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना नागौर पुलिस को दी. हादसे में तीन लोगों के झुलसने के बाद उन्हें उपचार के लिए JLN अस्पताल भेजा गया है जहां उनका उपचार जारी है.

दो ट्रेलर की आमने सामने टक्कर, nagore latest hindi news
नागौर में दो ट्रेलरों की आमने सामने हुई टक्कर

By

Published : Dec 12, 2020, 9:57 PM IST

नागौर.जोधपुर हाईवे पर दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. हादसे के बाद जलते ट्रकों में विस्फोट की आशंका के चलते आस-पास के लोग दहशत में आ गए. इस बीच हाइवे के दोनों तरफ लम्बा जाम भी लग गया.

सूचना मिलने पर नागौर के सदर थाना प्रभारी नंदकिशोर वर्मा मय जाब्ता फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस के मौके पर पहुंचे. हादसे में झुलसे तीन लोगों को पुलिस ने JLN अस्पताल पहुंचाया. मौके पर पहुंची नागौर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

नागौर में दो ट्रेलरों की आमने सामने हुई टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चावल से भरे एक ट्रेलर में ड्राइवर शौकीन और इस्लामुद्दीन हरियाणा से नागौर हाईवे होते हुए कांडला जा रहे थे. दोनों चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं. दूसरा ट्रेलर जोधपुर से लोहे का सामान भरकर गुजरात के भावनगर से पंजाब जा रहा था, जिसके चालक का नाम पुलिस कौशल गुर्जर बता रही है. हादसे में तीनों झुलस गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

पढ़ें-सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसानों के लिए सांसद पद से भी इस्तीफा देना पड़े तो देंगे

वहीं, नागौर हाईवे पर चिमरानी फांटा के पास बाबा रामदेव होटल के सामने दोनों ट्रेलर आमने-सामने भिड़ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. आग पर काबू पाने के दौरान पुलिस ने एहतियात के तौर पर हाईवे पर आवागमन बंद करा दिया. सदर थाना पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से दोनों ट्रेलर से हरियाणा निवासी शौकीन और सलमुदीन और दूसरे ट्रेलर के चालक धूनी निवासी कौशल गुर्जर को झुलसी हालात में बाहर निकाला और उपचार के लिए नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में तीनों का उपचार जारी है. फायर ब्रिग्रेड के आग बुझाने के बाद सदर थाना पुलिस ने वाहनों के लिए हाईवे को आवगमन के लिए खोल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details