नागौर. 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले शिक्षकों की सूची में नागौर के दो शिक्षकों ने अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है. मूंडवा के गजेंद्र गेपाला और रियांबड़ी के घनश्याम चारण को शिक्षक दिवस के मौके पर जयपुर में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के कारण यह सम्मान मिलेगा.
वहीं, जिला स्तरीय समारोह में डीडवाना के रामप्रसाद, अनिल कुमार और मेड़ता सिटी के रामरख को सम्मानित किया जाएगा. इसी तरह शिक्षक दिवस के मौके पर ब्लॉक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भी 33 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ेंःराज्य स्तर पर सम्मानित होंगे 99 शिक्षक, जयपुर के 3 शिक्षक शामिल
शिक्षा विभाग ने जो सूची जारी की है, उसके अनुसार डीडवाना ब्लॉक स्तरीय समारोह में प्रदीप कुमार इसरावा, निम्बाराम और रामचंद्र को सम्मानित किया जाएगा. जायल में राजेंद्र बांगड़ा, धर्मेंद्र बेड़ा और दिनेश कुमार स्वामी को, खींवसर में सुरेंद्र, नरसिंह राम जाट और रामनिवास को, कुचामन में कमल कुमार, ईश्वर राम बेड़ा और प्रेमसिंह शेखावत को, लाडनूं में पुरना राम जाट और अशोक कुमार सेवदा को, मकराना में हनुमान लाल वैष्णव को, मेड़ता में नियाज मोहम्मद, कैलाश दान और मोहम्मद अख्तर नदीम को, मूंडवा में जितेंद्र कुमार चांगल, दिनेश कुमार और परसराम को सम्मानित किया जाएगा.