राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे, 15 घायल - कार और थ्रेसर के आमने-सामने की टक्कर

नागौर में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए. जहां लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच में भीषण टक्कर हो गई. वहीं दूसरी जगह कार और थ्रेसर के आमने-सामने की टक्कर हो गई.

Two road accidents in one day in Nagaur, नागौर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे, नागौर में सड़क हादसा
नागौर में एक ही दिन में दो सड़क हादसे

By

Published : Apr 7, 2021, 8:11 PM IST

नागौर. जिले में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां मड़ेता अजमेर रोड नेशनल हाईवे एनएच 89 पर लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को अजमेर रेफर किया गया. वहीं हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर खोखर और गांगवा गांव के बीच कार और थ्रेसर के आमने-सामने की टक्कर हो गई.

लोक परिवहन बस और ट्रक के बीच में टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. मौके पर यात्रियों की चिल्लाहट सुनाई दे दी गई. एक वायरल वीडियो में यात्री कह रहे हैं कि उसे हॉस्पिटल ले जाया जाएगा, सहायता के लिए कह रहा है. एक दर्जन से भी अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद छह गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है. दुर्घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. पादु थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को पादू चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. वहीं छह गंभीर घायलों को अजमेर रेफर किया गया है.

पढ़ें-कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने ली कांग्रेस नेताओं की बैठक, एकजुटता का दिया मंत्र

हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाइवे पर खोखर और गांगवा गांव के बीच कार और थ्रेसर के आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई है. थ्रेसर गाड़ी भी पलट गई है. 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. साथ ही, पुलिस को सूचना दी. मौके से पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया. कार मंगलाना से परबतसर और थ्रेसर गाड़ी परबतसर से मंगलाना जा रही थी. हादसे में पिंटू निवासी किशनगढ़ और हरजेंद्र निवासी पंजाब और गुरदीप सिंह निवासी पंजाब घायल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details