नागौर. जिले में हादसों के कारण लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को नागौर जिले के डीडवाना से गुजर रहे किशनगढ़-रतनगढ़ मेगा हाईवे पर हादसे में बाइक सवार एक युवक और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत जानकारी के मुताबिक छोटी छापरी गांव से दो युवक और आठ वर्षीय एक बच्चा बाइक पर डीडवाना अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे. तभी अचानक डीडवाना से पहले रहमान गेट के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के काफी लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी दी गई.
पढ़ें-अलवर बस स्टैंड की हालत में होगा सुधार, रोडवेज ने बनाई योजना
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल और मृतकों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल पहुंचाया. जहां मृतकों की शिनाख्त छोटी छापरी गांव निवासी नवाब खान और आसिफ खान के रूप में हुई है. डीडवाना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जयपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि मृतक नवाब खान और आसिफ खान के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए.
जहां पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि बाइक फिसलने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.