राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: दो शातिर युवतियों ने बैंक में रुपए जमा करवाने आए व्यक्ति के उड़ाए तीस हजार - rajasthan news

नागौर के कुचामन सिटी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बैंक में रुपए जमा करवाने आए एक व्यक्ति के बैग में रखे रुपए को दो शातिर युवतियां चोरी कर फरार हो गईं.

दो युवातियां, stole thirty thousand rupees
दो युवतियों ने चोरी किए तीस हजार रुपए

By

Published : Jan 12, 2021, 2:30 PM IST

कुचामन सिटी (नागौर).बस स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक में रुपये जमा करवाने के लिए आए मौलासर क्षेत्र के मेजर खान नाम के शख्स के 30 हजार 500 रुपये पर शातिरों ने हाथ साफ कर दिया. बैंक में पर्ची भरने के बाद मेजर खान ने जब अपने बैग में रुपये निकालने के लिए हाथ डाला तब मामले का खुलासा हुआ कि किसी ने उनके रुपये बैग में से चोरी कर लिए.

यह भी पढ़े:कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट

घटना का पता चलते ही बैंक प्रबंधन के जरिये कुचामन पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने सेंट्रल बैंक में आकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पता चला कि मेजर खान के रुपये दो युवतियों ने योजनाबद्ध तरीके से पार किए है और रुपये चोरी करते ही दोनों युवतियां बैंक से फरार हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. कुचामन पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दोनों युवतियों का पता लगाने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details