नागौर. जिले में कुचामन थाना इलाके के बुड़सू गांव के पास एक हादसा हो गया. जिसमें दो लोग घायल हो गए जबकि दो गोवंशों की मौत हो गई. ये पूरा घटनाक्रम सड़क किनारे बने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर दो वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं. अचानक पीछे चल रही बोलेरो अनियंत्रित हो जाती है और सड़क के दूसरे किनारे पर आकर पलट जाती है. रफ्तार तेज होने के चलते पलटने के बाद भी बोलेरो रुकती नहीं और सड़क किनारे बैठे गोवंशों से जाकर टकरा जाती है और फिर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराने के बाद गाड़ी रुक जाती है.