मकराना (नागौर).महाराष्ट्र से आए 20 साल के युवक को उसके परिवार और स्थानीय लोगों की सजगता के चलते उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. साथ ही प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए इसके सैंपल लिए तथा जांच के लिए बीकानेर भेजा. युवक के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन सकते में आ गया. साथ ही गुणावती क्षेत्र में पूरी तरह से धारा 144 की पालनार्थ पुलिस और आरएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई.
वहीं मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गुणावती क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की कार्रवाई को लेकर नक्शा बनाते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. पॉजिटिव आए परिजनों सहित अन्य आसपास के लोगों की भी जांच को लेकर प्रशासन सावधानी बरत रहा है. हालांकि युवक अपने परिजनों के संपर्क में नहीं आया है. परंतु क्वॉरेंटाइन सेंटर पर उसे खाना दिए जाने का कार्य परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा है.
यह भी पढ़ेंःनागौर : टिड्डियों ने दी एक बार फिर दी दस्तक, कीटनाशक का छिड़काव कर पाया गया काबू