राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर के मकराना में कोरोना पॉजिटिव के दो मामले, अहमदाबाद और मुंबई से लौटे थे दोनों - COVID-19 case in nagaur

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर अब तक प्रशासन के प्रयास सफल रहे. लेकिन रविवार को जिस प्रकार से मकराना में कोरोना ने दस्तक दी है. उससे पूरा जिला स्तरीय प्रशासन सकते में आ गया है. मकराना के गुणावती क्षेत्र में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए दो युवकों के नमूनों की जांच पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन फिर से सकते में आ गया.

nagaur news  makrana news  corona positive in nagaur  corona knock in matabhar area
मकराना में कोरोना की दस्तक

By

Published : May 18, 2020, 7:54 AM IST

मकराना (नागौर).महाराष्ट्र से आए 20 साल के युवक को उसके परिवार और स्थानीय लोगों की सजगता के चलते उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. साथ ही प्रशासन को भी इस बारे में जानकारी दी गई. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतते हुए इसके सैंपल लिए तथा जांच के लिए बीकानेर भेजा. युवक के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही प्रशासन सकते में आ गया. साथ ही गुणावती क्षेत्र में पूरी तरह से धारा 144 की पालनार्थ पुलिस और आरएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई.

वहीं मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गुणावती क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी की कार्रवाई को लेकर नक्शा बनाते हुए उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. पॉजिटिव आए परिजनों सहित अन्य आसपास के लोगों की भी जांच को लेकर प्रशासन सावधानी बरत रहा है. हालांकि युवक अपने परिजनों के संपर्क में नहीं आया है. परंतु क्वॉरेंटाइन सेंटर पर उसे खाना दिए जाने का कार्य परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाता रहा है.

यह भी पढ़ेंःनागौर : टिड्डियों ने दी एक बार फिर दी दस्तक, कीटनाशक का छिड़काव कर पाया गया काबू

वहीं दूसरी ओर शहर के माताभर क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य युवक जिसकी उम्र करीब 33 साल बताई जा रही है, वह भी मकराना से बाहर गुजरात के अहमदाबाद में कार्य करता था. युवक बीते 14 मई को मकराना पहुंचा था जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. यहां पर उसके सैंपल लेकर जांच के लिए बीकानेर भेजा गया, जहां पर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही माताभर क्षेत्र के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है.

रविवार शाम तक मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, डिप्टी एस पी सुरेश कुमार सांवरियाख थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा सहित पुलिस बल के साथ उक्त दोनों ही स्थानों का जायजा लिया.

एसडीएम जैदी ने बताया कि उक्त दोनों पॉजिटिव युवक किन-किन से संपर्क में आये थे और किन साधनों से मकराना पहुंचे. उन साधनों में अन्य कितने लोग थे, उसके बारे में भी प्रशासन छानबीन कर रहा है. फिलहाल क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी घोषित कर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details