नागौर. जिले के जीवनबेरा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दो क्लास रूम बनवाने के लिए पूजा अर्चना के साथ नींव रखी गई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव पूजन का कार्यक्रम हुआ. यहां दो क्लास रूम बनवाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत आएगी. महावीर इंटरनेशनल संस्था की प्रेरणा से साईंजी का टांका के संत माधवदास ये राशि देंगे. गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल संस्था के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नींव पूजन का कार्यक्रम हुआ.
सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन भाटी ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष रिखबचंद नाहटा, सचिव राजेश रावल, उपाध्यक्ष गौतमचंद कोठारी, राजकुमार मच्छी और अनिल बांठिया ने आज क्लास रूम निर्माण के लिए पूजा अर्चना कर नींव रखी.