राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: जीवनबेरा की सरकारी स्कूल में 10 लाख रुपए से संत बनवाएंगे 2 क्लास रूम - संत माधवदास

नागौर के जीवनबेरा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दो क्लास रूम बनवाने के लिए नींव रखी गई. महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में साईंजी का टांका के संत माधवदास मोदी ने इस कार्य के लिए 10 लाख रुपए का सहयोग दिया है.

rajasthan news, nagore news
सरकारी स्कूल में बनेंगे दो क्लास रूम

By

Published : Aug 13, 2020, 9:16 PM IST

नागौर. जिले के जीवनबेरा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को दो क्लास रूम बनवाने के लिए पूजा अर्चना के साथ नींव रखी गई. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नींव पूजन का कार्यक्रम हुआ. यहां दो क्लास रूम बनवाने के लिए 10 लाख रुपए की लागत आएगी. महावीर इंटरनेशनल संस्था की प्रेरणा से साईंजी का टांका के संत माधवदास ये राशि देंगे. गुरुवार को महावीर इंटरनेशनल संस्था के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नींव पूजन का कार्यक्रम हुआ.

सामाजिक कार्यकर्ता बालकिशन भाटी ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष रिखबचंद नाहटा, सचिव राजेश रावल, उपाध्यक्ष गौतमचंद कोठारी, राजकुमार मच्छी और अनिल बांठिया ने आज क्लास रूम निर्माण के लिए पूजा अर्चना कर नींव रखी.

पढ़ें-नागौर में कोरोना के 60 नए केस आए सामने, मौत का आंकड़ा बढ़कर 37

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकारी स्कूलों में संसाधन बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयास के साथ ही जनसहयोग भी जरूरी है. इस कार्य के लिए संत माधवदास राशि दे रहे हैं. इससे ग्रामीण इलाकों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने में सहायता मिलेगी. वक्ताओं ने संत माधवदास का इस पुनीत कार्य में सहयोग के लिए आभार जताया. इस मौके पर जनसहयोग से स्कूल में और भी विकास कार्य करवाए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details