राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग सक्रिय - शिशु गृह में कोविड पॉजिटिव बच्चे

नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद इस मामले में संज्ञान लेते हुए बाल सरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर बच्चों की उपचार और देख रेख के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

नागौर का बाल शिशु गृह, Nagaur Childrens Home
दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 17, 2021, 2:26 PM IST

Updated : May 17, 2021, 3:40 PM IST

नागौर. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के भारी कहर बरपाने के दौरान आने वाले दिनों में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाएं भी जाहिर की जा रही है. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में छोटे बच्चे भी संक्रमण का शिकार होंगे, लेकिन नागौर में तो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं. नागौर जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब मासूम भी आने लगे हैं.

दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पढ़ेंःCOVID-19 : महामारी से जंग में 1000 डॉक्टर और 25 हजार नर्सिंगकर्मी भर्ती करेगी गहलोत सरकार

नागौर में शिशु गृह से लाए 2 मासूम बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चों को तेज बुखार होने की वजह से शिशु वार्ड मे लाया गया जहां, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है. बच्चों में कोरोना संक्रमण की बात सामने आने के साथ ही मामले को गंभीर मानते हुए चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के सुथार की निगरानी में दोनों बच्चों का इलाज MCH विग के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है.

इस मौके पर MCH विग के इंचार्ज शिशु रोग के विशेषज्ञ डॉ. आरके सुथार ने बताया कि 12 मई को एक बच्चे को इलाज के लिए लाया गया था वहीं, एक बच्ची को 15 मई को जेएलएन अस्पतला लाया गया था. उन्होंने बताया कि इन दोनों बच्चों की उम्र तकरीबन तीन महीने है. नागौर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेहराम महिया ने इन दोनों बच्चों के इलाज के लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की विशेष टीम गठित की है. फिलहाल इन दोनों ही बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

नागौर के शिशु वार्ड में दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव के मामला में बाल आयोग ने लिया संज्ञान, जिला कलेक्टर को दिए निर्देश

नागौर के शिशु वार्ड में दो बच्चों के कोरोना पॉजिटिव का मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने इस मामले को लेकर जिला कलेक्टर को चिट्टी लिख कर बच्चों की उपचार और देख रेख के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल

पढ़ेंःमेरा गांव मेरी जिम्मेदारी: 6 हजार की आबादी वाले गुढ़ा गांव में केवल 2 संक्रमित मरीज

दरअसल नागौर के राजकीय शिशु गृह में दो बच्चों के COVID पॉजिटिव आने पर बच्चे को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि राजकीय शिशु गृह में दो बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. पूरा मामला बहुत गंभीर हैं.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि वह बच्चों के उपचार को सुनिश्चित करें साथ ही बच्चों की देखभाल के लिए अलग से नर्सिंग स्टाफ नियुक्त करें. संगीता बेनीवाल ने बताया कि शिशु गृह में एक बच्चा और एक बच्ची कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

इसके साथ ही 3 दिन पहले एक नवजात को माता-पिता की ओर से परित्यक्त किया गया था. वह बच्चा भी शिशु गृह में ही था. वो भी कोरोना संक्रमित हैं. दोनों बच्चे और आया को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका उपचार किया जा रहा है. बच्चों की उचित देखभाल हो इसके लिए जिला कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर निर्देशित किया गया है और कहा गया है कि साथ ही इन बच्चों की देखरेख के लिए अलग से एक नर्सिंग स्टाफ नियुक्त करें.

पढ़ेंःCOVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जिला कलेक्टर से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है उन्होंने बताया कि इसके लिए सीएमएचओ इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है बच्चों के स्वास्थ्य उपचार में किसी भी तरह की कोई को था ही नहीं बढ़ती जाएगी. इसके साथ ही बात सुनो सुना है कि अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने शिशु ग्रह अन्य स्टाफ और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दो बच्चों को संक्रमित होने की सूचना मिली है उसके बाद अन्य बच्चों और स्तर पर भी इसका एक बड़ा अंदेशा है ऐसे में जरूरी है कि इन सब पर बारीकी से नजर रखी जाए किसी भी तरह की कोई सिम्टम्स नजर आए तो तत्काल चिकित्सा परामर्श ले.

Last Updated : May 17, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details