नागौर.सदर थाना एरिया (Sadar Thana Area) के खरनाल गांव (Kharnal Village) में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दोनों भाई घर से बकरी चराने निकले थे और बुधवार देर रात तक घर नहीं पहुंचे.
बता दें, देर रात तक घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों ने पूरे गांव में तलाश किया. फिर गुरुवार सुबह दोनों के शव तालाब में मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सदर थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया, खरनाल के रहने वाले श्रवणराम लुहार के दो बेटे रवि (8) और विष्णु (10) बुधवार को साथ में बकरियां चराने और कचरा उठाने के लिए घर से निकले थे. दोनों बच्चे बकरियां चराते-चराते तालाब के किनारे पहुंच गए. तालाब की पाल के किनारे फिसलने से दोनों तालाब में अचानक गिर गए और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.