नागौर.महाशिवरात्रि के दिन महिला मजदूरों को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के मामले में नागौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि कुचेरा थाना क्षेत्र के पातेली सरहद पर एक खदान में काम कर रही महिला मजदूरों को महाशिवरात्रि के दिन आरोपियों ने खीर में नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. ऐसे में उन्हें गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
महिलाओं को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया, दो आरोपी गिरफ्तार
महाशिवरात्रि के दिन महिला मजदूरों को खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के मामले में नागौर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नागौर एसपी श्वेता धनखड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि कुचेरा थाना क्षेत्र के पातेली सरहद पर एक खदान में काम कर रही महिला मजदूरों को महाशिवरात्रि के दिन आरोपियों ने खीर में नशीला पदार्थ खिला दिया था, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई.
पढ़ें:20 साल की बेटी को 3 लाख में बेच गए माता-पिता, युवक ने खरीदकर रचाई जबरन शादी
इस पूरे मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया. टीमों ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो आरोपी रामेश्वर लाल और पुनाराम को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले में बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर भी टीमें लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही बाकी के आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इसके साथ ही, एसपी श्वेता धनखड़ ने बताया कि इस प्रकरण में पीड़ित महिलाओं का मेडिकल मुआयना कराया गया, जिनका नागौर के JLN हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.