राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर जिले में 12 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 26 - rajasthan corona update

नागौर जिले में शनिवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूर्व में भेजे सैंपल की रिपोर्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिससे नागौर जिले में पुराना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 26 तक पहुंच गया है. पहली बार 3 बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं.

rajasthan corona update, राजस्थान कोरोना अपडेट
12 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 26 पहुंचा

By

Published : Apr 19, 2020, 1:20 AM IST

Updated : Apr 19, 2020, 7:13 AM IST

नागौर.जिले में शनिवार को 12 कोरोना पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आए. बांसनी में शनिवार को 11 कोविड-19 के पॉजिटिव केस की रिपोर्ट सामने आई है. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागौर जिले में 761 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से 372 की रिपोर्ट में से 14 पॉजिटिव के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

12 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आंकड़ा 26 पहुंचा

नागौर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग 363 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर एहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिनों के लिए चिकित्सा विभाग की निगरानी में रखते हुए क्वांरेटिन में रखा गया है. शनिवार को 12 जनों की कोरोना वायरस की रिपोर्ट में 5 युवक 4 महिलाओं के साथ नागौर जिले में पहली बार 10 साल, 7 साल और 3 साल के बच्चों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है.

पढ़ेंःनागौरः एक साथ 11 लोग कोरोना संक्रमित, प्रशासन में हड़कंप

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नागौर जिले में 379 सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल आना बाकी है. शनिवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में लाडनूं और बासनी के पॉजिटिव मामले एक ही परिवार के सदस्यों से जुड़े हुए हैं. नागौर जिले में 3386 लोगों को क्वांरेटिन के तौर पर चिकित्सा विभाग के निगरानी में रखा गया है. नागौर, लाडनूं, मेड़ता, कुचामन और डीडवाना को जिला प्रशासन ने निगरानी में रखा गया है. नागौर जिले में आई एल आई के 514 जने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की टीमों की तरफ से निगरानी में रखे गए. नागौर के बाद सनी लाडनूं और परबतसर को 0 मोबिलिटी जोन घोषित करते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही कर्फ्यू लगा रखा है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details