नागौर.तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कोटा के बाद अब जिले के मेड़ता सिटी थाने में तीन तलाक का एक मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता का आरोप है कि वो भरण-पोषण के दावे की पेशी पर मेड़ता सिटी कोर्ट आई थी. वहीं, उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. पीड़िता ने ये भी बताया की वह दो साल से पति से अलग पीहर में रह रही है. उसके सात साल की एक बेटी और पांच साल का एक बेटा है.
पढ़ें- कोटा: सरकारी अध्यापक ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर दिया ट्रिपल तलाक
पुलिस के अनुसार, थांवला थाना क्षेत्र के आलनियावास निवासी महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व भरण-पोषण के मुकदमे की पेशी के लिए वह मेड़ता सिटी न्यायालय में आई थी. उसके पति पादूकलां निवासी शाबिर मोहमद ने सास रोशनी बानो और ससुर सुबहान मोहम्मद के कहने पर कोर्ट परिसर में ही तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
कोटा में पत्नी को पति ने दिया ट्रिपल तलाक पढ़ें- ट्रिपल तलाक फिर गूंजा, 55 साल की महिला को उसके पति ने दिया तीन तलाक
वहीं थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर पति, सास और ससुर के खिलाफ तीन तलाक को लेकर बनाए गए नए अधिनियम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. अब मामले को लेकर अनुसंधान जारी है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा .