राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी, 3 की मौत...एक की हालत गंभीर - नागौर सड़क हादसे में मौत

नागौर जिले के जायल उपखंड मुख्यालय पर दुगस्ताऊ मार्ग पर रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई. हादसे में कार सवार चार युवक बुरी तरह झुलस गए. इनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई.

car overturns in Nagaur, death in Nagaur road accident
अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी

By

Published : Mar 29, 2021, 11:35 AM IST

नागौर. जायल उपखंड मुख्यालय पर दुगस्ताऊ मार्ग पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटने के बाद उसमें आग लग गई. हादसे में कार सवार चार युवक बुरी तरह झुलस गए. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो युवकों को स्थानीय निवासियों ने कार से बाहर निकाला और जायल के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत और हो गई.

अनियंत्रित होकर पलटी कार में आग लगी

हादसे में घायल हुए चौथे युवक को गंभीर हालत में देखकर इलाज के लिए जोधपुर रेफर कर दिया गया है. जायल वृत्ताधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि कार सवार युवक जायल में होली का कार्यक्रम देखकर लौट रहे थे. युवकों की कार अनियंत्रित होकर पलटने के बाद अचानक कार में आग लग गई. कार सवार युवक कुर्सियां के रहने वाले लालाराम जाट, अमर सिंह और झालावाड़ निवासी महेंद्र की मौत हो गई है. अन्य युवक राकेश का उपचार जारी है.

पढ़ें-सिरोही में ऑटो और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

लालाराम अमर सिंह, महेन्द्र सिंह और राकेश होली का कार्यक्रम देखकर गनाव लौट रहे थे. तभी दुगस्ताउ मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. जिसमें आग लग गई. ग्रामीणों को आग की लपटें दिखाई दी. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details