नागौर. जिले के खींवसर के कुड़छी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच झगड़ा (bloody clash in Nagaur) हो गया. खींवसर उपखंड क्षेत्र के कुड़छी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बुधवार शाम करीब 7 बजे गाड़ी से 4 लोगो को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई. जबकि 1 गंभीर रुप से घायल हो गया.
जानकारी अनुसार कुड़छी इसरनावड़ा सड़क मार्ग पर पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगो ने खेत की मेड़ पर काम कर रही महिलाओं और पुरुषों पर कार चढ़ाकर कुचल दिया. परिजन घायलों को खींवसर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने दो को (three killed in Nagaur) मृत घोषित कर दिया. जबकि दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया, जिसमें से एक की मौत जोधपुर अस्पताल में हो गई. वही एक गंभीर घायल का इलाज जोधपुर में चल रहा है.