नागौर. जिले के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. डेगाना कस्बे में बुधवार रात दो अलग-अलग मोहल्लों में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और नकदी और जेवरात लेकर भाग गए. इसकी जानकारी मिलने पर सुबह दोनों मोहल्लों में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, ब्राह्मणों का मोहल्ला निवासी राजाराम पारीक ने रिपोर्ट दी कि उसके भतीजे सुरेश पारीक के घर का दरवाजा तोड़कर चोर घुस गए. भीतर कमरों में रखे संदूक और बक्सों के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात चुरा लिए.
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि चोरों ने सोने का बोर, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी के पायजेब और चूड़ियां चोरी कर ली. इसके अलावा करीब 12 हजार रुपए नकद भी चुरा लिए. सुबह उठे तो घर का दरवाजा टूटा मिला और भीतर कमरों में समान बिखरा हुआ पड़ा था.