राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में चोरों का आतंक, एक के बाद तीन घरों के ताले तोड़े - Rajasthan news

नागौर के दफ्तारियों की गली में देर रात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों पर धावा बोलते हुए ताले तोड़ दिए. हालांकि, जाग होने से चोर दो घरों में नहीं घुस पाए. लेकिन, एक घर से रुपए और जेवरात चुराकर ले गए. पढ़ें विस्तृत ख़बर...

चोरी की वारदात, राजस्थान न्यूज़, नागौर न्यूज़, Rajasthan news, Nagaur news
शादी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ

By

Published : Jan 25, 2020, 2:29 PM IST

नागौर. जिला मुख्यालय पर चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां दफ्तारियों की गली में देर रात चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों पर धावा बोलते हुए ताले तोड़ दिए. हालांकि, जाग होने से चोर दो घरों में नहीं घुस पाए. लेकिन, एक घर से रुपए और जेवरात चुराकर ले गए.

दफ्तारियों की गली निवासी मुकेश दाधीच का कहना है, कि उसकी बेटी की शादी 3 फरवरी को होनी है. उसकी पत्नी और घर के अन्य लोग खरीदारी के करने सीकर गए हुए हैं.

शादी के घर में चोरों ने किया हाथ साफ

मुकेश ने बताया, कि वह खुद भी किसी काम से रात को घर के बाहर नहीं थे. सुबह घर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. भीतर दो कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और समान बिखरा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत

मकान मालिक ने कहा, कि चोर उनके घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हुए हैं। हालांकि, पत्नी के आने पर ही असल नुकसान का पता चल सकेगा.

अन्य घरों को निशाना बनाने से चूके...

मुकेश के घर के अलावा चोरों ने इसी गली में दो अन्य सुने घरों के भी ताले तोड़े. हालांकि, जाग होने के कारण चोर अनपे इरादों में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Special : पहले रानी के लिए बना जलमहल...अब 'जल की रानी' की कब्रगाह

चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. कोतवाली थाने के एसआई निसार मोहम्मद ने बताया, कि पुलिस को वारदात स्थल से एक बाइक अपने कब्जे में ली है. संभवतः यह बाइक चोरी के लिए इस्तेमाल की गई होगी. जाग हो जाने के कारण चोरों को बाइक पर सवार होने का मौका नहीं मिला होगा. पुलिस ने दावा किया है, कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details