राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में क्रॉस वोटिंग पर भाजपा में थम नहीं रहा बवाल, सभापति प्रत्याशी ने जिलाध्यक्ष से की शिकायत

नागौर नगर परिषद के सभापति पद के लिए हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की ओर से क्रॉस वोटिंग के मामले में शनिवार को पार्टी के प्रत्याशी और शहर मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सांखला ने पार्टी के शहर इकाई जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा से मिलकर अपनी बात रखी. जिलाध्यक्ष शर्मा ने उन्हें क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है. उन्होंने कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आड़े हाथ लिया.

BJP over cross voting in Nagaur, नागौर भाजपा में क्रॉस वोटिंग, नागौर सभापति उप चुनाव, Nagaur Chairman by-election, नागौर न्यूज, Nagaur News

By

Published : Sep 28, 2019, 5:09 PM IST

नागौर. नगर परिषद सभापति के लिए हुए उप चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद से भाजपा खेमे में उठा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सभापति पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार ओम प्रकाश सांखला ने पार्षदों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने की शिकायत आज पार्टी के शहर इकाई जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा से की. उन्होंने अपनी बात रखी और कहा कि भाजपा के 16 पार्षद होने के बावजूद उन्हें महज 4 ही वोट मिले. इससे साफ है कि भाजपा खेमे के पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की है.

नागौर में क्रॉस वोटिंग पर भाजपा में थम नहीं रहा बवाल

रमाकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस पूरे मामले को लेकर पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. इसके साथ ही अनुशासनात्मक कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की कुछ पुरानी गलत नीतियों का खामियाजा आज भी भुगतना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पहुंचे उदयपुर, यहां से राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ माउंट के लिए हुए रवाना

आपको बता दें कि सभापति पद पर हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सांखला को महज 4 ही वोट मिले थे. जबकि नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 16 पार्षद जीत कर आए हैं. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों की क्रॉस वोटिंग के कारण कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल भाटी को 38 वोट मिले थे. परिणाम जारी होने के बाद से ही भाजपा खेमे में खलबली मची हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details