राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: 10 दिन बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ, ग्रामीणों में आक्रोश - चोरी का खुलासा

नागौर के पादूकलां थाना क्षेत्र के पालड़ी कलां गांव में एक ही रात 5 घरों में चोरी हुई थी. इस मामले में 10 दिन बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

Nagaur news, theft case
10 दिन बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ

By

Published : Apr 14, 2021, 10:23 PM IST

नागौर. जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के पालड़ी कलां गांव में 10 दिन पहले एक ही रात में 5 घरों में हुई चोरी के मामले का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों ग्रामीण भैरुन्दा पंचायत समिति सदस्य राम निवास तांडी, समाज सेवी कालूराम सोनी और पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में पादूकलां थाने पहुंचे. यहां पुलिस को काले झंडे दिखाते हुए थाने का घेराव किया. ग्रामीण चोरी की घटना का तुरंत पर्दाफाश करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

पादूकलां पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी कला में 10 दिन पहले 4 अप्रैल की देर रात चोरों ने एक साथ 5 मकानों पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने मकानों से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर डाला. वारदात के खुलासे में हो रही देरी को लेकर भैरुन्दा पंचायत समिति सदस्य रामनिवास तांडी, समाज सेवी कालूराम सोनी और पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

यह भी पढ़ें-छबड़ा में उपद्रव: चौथे दिन भी कर्फ्यू जारी, आरोपियों की तलाश में पुलिस दे रही है दबिश

पादूकलां थाने के घेराव की जानकारी मिलते ही डेगाना सीआई सुभाष चन्द्र पूनिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर भी सीआई पूनिया ने अपनी सूझबूझ से मौका स्थिति को भांपते हुए एक प्रतिनिधि मंडल को चेम्बर में बैठाकर वार्ता की और समझाने का प्रयास किया. मामले के जल्द खुलासे के भरोसे पर ग्रामीण आश्वस्त हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details