नागौर. जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र के पालड़ी कलां गांव में 10 दिन पहले एक ही रात में 5 घरों में हुई चोरी के मामले का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया है. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों ग्रामीण भैरुन्दा पंचायत समिति सदस्य राम निवास तांडी, समाज सेवी कालूराम सोनी और पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में पादूकलां थाने पहुंचे. यहां पुलिस को काले झंडे दिखाते हुए थाने का घेराव किया. ग्रामीण चोरी की घटना का तुरंत पर्दाफाश करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
पादूकलां पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम पालड़ी कला में 10 दिन पहले 4 अप्रैल की देर रात चोरों ने एक साथ 5 मकानों पर धावा बोलते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने मकानों से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर डाला. वारदात के खुलासे में हो रही देरी को लेकर भैरुन्दा पंचायत समिति सदस्य रामनिवास तांडी, समाज सेवी कालूराम सोनी और पूर्व सरपंच रामेश्वर प्रजापति के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.