राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर में पानी चोरी करने वालों की अब खैर नहीं, जलदाय विभाग ने मामला करवाया दर्ज - नागौर में पानी चोरी का मामला

नागौर में जलदाय विभाग ने पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जहां पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नागौर में जलदाय विभाग ने दर्ज करवाया मामला, In Nagaur Department of Water has registered a case
नागौर में जलदाय विभाग ने दर्ज करवाया मामला

By

Published : Feb 20, 2021, 7:49 PM IST

नागौर. जिले के ग्रामीण इलाकों में जलदाय विभाग की ओर से नहरी पानी की मुख्य लाइन से अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले में कुल आठ ग्रामीणों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि गांव दुगोली और रोटू के कई ग्रामीणों ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना की मुख्य पाईप लाइन से अवैध रूप से चोरी छुपे जल कनेक्शन कर लिए हैं, जो पेयजल की चोरी करके अपने निजी फायदें के लिए पानी को टैंकर में भरकर बेच रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे थे.

जायल उपखण्ड के मातासुख परियोजना के अंतर्गत बनी मेन पाइपलाइन और जल वितरण प्रणाली से ये चोरी की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार फर्म के प्रतिनिधि सहदेव चांगल और विभाग के कर्मचारी लिछमण गुर्जर ने मौका निरीक्षण भी किया. इस दौरान ग्रामीणों से समझाइश भी की थी. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. इतना ही नहीं विभाग की ओर से अवैध कनेक्शन को काट भी दिया गया था. फिर भी स्थिति यथावत है.

पढ़ें-मां ने पैसों के लिए नाबालिग बेटी की 45 साल के व्यक्ति से जबरन शादी करवाई

इससे राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान कर पानी की चोरी हो रही हैं. बता दें कि रोटू निवासी किसना राम विश्नोई, वीरेंद्र सिंह, भंवरलाल, मियाराम बिश्नोई, दुगोली निवासी लाल सिंह, उमेद सिंह दिलीप सिंह, गिरधारी सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details