नागौर.जिले के जायल थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा अपने दामाद को कार से रौदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि हिट एंड रन के इस मामले में पत्नी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर बाइक सवार पति और उसके भाई को कार से रौंद दिया है. जानकारी के मुताबिक नागौर जिले के जायल थाने इलाके में ससुराल पक्ष के लोगों ने कार में सवार होकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे बाइक सवार दामाद और उसके सगे भाई को कार से जोरदार टक्कर दी, जिसमें दामाद की मौत हो गई और उसके भाई घायल हो गए, जिनका उपचार जोधपुर में जारी है.
जायल थानाधिकारी खेमाराम ने बताया कि मोबाइल टावर लगाने का कार्य करने वाले रंजीत सिंह की चूरू जिले के भरिण्डा गांव में प्रियंका से करीब 13 साल पूर्व लव मैरिज हुई थी और उसके बाद से अपनी ससुराल में रह रहा था. कुछ दिनों पहले रंजीत सिंह के पैतृक गांव जायल थाना इलाके के नोखा जोधा में आया. था उसके पिता नरपत सिंह ने कृषि भूमि का बंटवारा किया था. रंजीत सिंह अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण कार्य शुरू करवा रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर पत्नी प्रियंका ने अपने भाई, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कार लेकर रंजीत के गांव पहुंच गई.
इस दौरान प्रियंका और उसके परिजनों का रंजीत सिंह और उसके परिजनों के बीच विवाद हो गया. कृषि भूमि की रजिस्ट्री प्रियंका खुद के नाम से कराने का दबाव देने लगी. इससे विवाद बढ़कर धक्का-मुक्की और मारपीट में तब्दील हो गया. घटनाक्रम के बाद रंजीत सिंह और उसका भाई महिपाल सिंह दोनों प्रियंका और अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट देने के लिए बाइक पर सवार होकर जायल थाने के लिए निकल पड़ा.