राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हज यात्रियों की सेवा के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे आरोपी

नागौर में हज यात्रियों की सेवा के लिए विदेश भेजने और मोटा वेतन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लोगों को ठगी का शिकार बनाकर पांच-पांच हजार रुपए ले लिए और अब रुपए वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. इनमें एक पुलिस कांस्टेबल की भूमिका भी बताई जा रही है.

By

Published : Jun 19, 2019, 6:17 PM IST

हज यात्रियों की सेवा के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी

नागौर. जिले में हज पर जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. सीकर के एक युवक ने नागौर के कुछ लोगों के साथ मिलकर करीब 450 लोगों से विदेश भेजने के नाम पर 5-5 हजार रुपए की ठगी की है. लेकिन फिलहाल 23 लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है. पीड़ितों का कहना है कि अब बदमाश उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. लोगों की शिकायत पर नागौर एसपी ने कोतवाली थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

हज यात्रियों की सेवा के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी, अब झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे आरोपी

पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सीकर के सबलपुरा निवासी मुराद खान ने अपने दोस्तों के साथ नागौर में ठगी की वारदात को अंजाम दिया. ठगों ने हज पर जाने वाले लोगों की सेवा के लिए विदेश भेजने और मोटा वेतन दिलाने का झांसा देकर उनके पासपोर्ट की कॉपी और 5-5 हजार रुपए सभी लोगों से ले लिए. ठग ने चार-पांच महीने तक नागौर में कई लोगों के साथ ठगी की.

पीड़ितों ने बताया कि कई महीनों तक विदेश नहीं भेजने पर उन्होंने रुपए लौटाने का दबाव बनाया. तो ठग ने फोन पर गाली गलौज की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 18 जून को सिकंदर, इलियास और सद्दाम ने राजीनामा कर रुपए देने का वादा किया. जिसके बाद मुराद ने बाकी लोगों को रुपए का इंतजाम करने सीकर भेज दिया और खुद नागौर रुक गया. बुधवार को सुबह कुछ लोग आए और मुराद को अपने साथ ले गए. पीड़ितों ने बताया कि वे सीकर पुलिस के जवान थे.

पीड़ितों का कहना है कि इस संबंध में सीकर पुलिस को शिकायत भी दी है. लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई है. इधर, नागौर एसपी गगनदीप सिंगला का कहना है कि जो शिकायत मिली है उसे कोतवाली थाना पुलिस के पास भेजकर मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा. मामले में सीकर पुलिस के कांस्टेबल की भूमिका के सवाल पर एसपी ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details