राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अध्यापिका ने ट्विटर पर बताई स्कूल में कमरों की समस्या, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट कर किया समाधान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना काल में सोशल मीडिया समस्याओं के निपटारे का एक सशक्त माध्यम बना है. एक अध्यापिका ने ट्विटर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को स्कूल में कमरों की कमी की समस्या बताई तो मंत्री ने भी ट्विटर पर समस्या का समाधान किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Govind Singh Dotasara's tweet, Nagaur teacher tweets Dotasara
अध्यापिका ने ट्विटर पर बताई स्कूल में कमरों की समस्या

By

Published : Dec 4, 2020, 2:16 AM IST

नागौर.सोशल मीडिया प्लेटफार्म सामस्याओं को अधिकारियों और नेताओं तक पहुंचाने का सशक्त मंच बनकर उभर रहा है. जनप्रतिनिधि भी न केवल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आने वाली सामस्याओं को गंभीरता से लेते हैं, बल्कि उनका समाधान करवाने के लिए किए गए इंतजाम की जानकारी भी संबंधित व्यक्ति को देते हैं.

दरअसल, राजसमंद जिले में काडा गांव की राजकीय प्राथमिक स्कूल की अध्यापिका सरिता चौधरी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को ट्वीट कर स्कूल में कमरों की समस्या से अवगत करवाया. उन्होंने लिखा कि विद्यालय में बच्चों के लिए सारी सुविधाएं हैं, लेकिन कमरों और चारदीवारी का अभाव है. विद्यालय में दो ही कमरे हैं, जिनमें कार्यालय भी शामिल हैं. अध्यापिका ने मंत्री से स्कूल में एक कमरे का निर्माण करवाने की मांग भी की. इस पोस्ट के साथ अध्यापिका ने स्कूल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

पढ़ें-आधार सीडिंग में कोई भी अधिकारी नहीं बरते लापरवाही, नहीं तो होगी कार्रवाई: खाद्य सचिव

इस पोस्ट का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अध्यापिका और अन्य स्टाफ की तारीफ की और कमरे के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए. उन्होंने ट्विटर पर अध्यापिका की पोस्ट के जवाब में लिखा, "आपके प्रयास काबिले तारीफ हैं. स्कूल में कमरे के निर्माण के लिए निर्देशित कर रहा हूं." इसी ट्वीट में मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details