नागौर.जिले के खींवसर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए जिला प्रशासन जोरशोर से इस कवायद में जुटा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें. बात आंकड़ों की करें तो विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में खींवसर विधनसभा क्षेत्र में उपचुनाव में 4258 मतदाता बढ़े हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में खींवसर इलाके में 25 मतदाता कम हुए हैं.
पढ़ें- विधानसभा उप चुनाव: खींवसर फिर बनी हॉट सीट...दो प्रत्याशी नहीं, दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई
निर्वाचन विभाग के आंकड़े बताते हैं विधानसभा चुनाव 2018 के समय खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 2,45,897 मतदाता थे. जो लोकसभा चुनाव 2019 में बढ़कर 2,50,180 हो गए. लेकिन उपचुनाव के लिए प्रशासन ने जो सूची अपडेट की है. उसमें 25 मतदाताओं की कमी आई है यानी उपचुनाव में कुल 2,50,155 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद मतदाताओं के नाम कटवाने या मौत होने के कारण यह कमी आई है.