राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौरः निसंतान महिला का इलाज करने के बहाने किया था दुष्कर्म, कोर्ट के समक्ष रखा गया महिला का बयान - नागौर की खबर

नागौर में महिला का इलाज करने के बहाने दुष्कर्म करने के मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान को कोर्ट के समक्ष रखा गया. सीओ विनोद कुमार ने बताया कि आरोपियों खिलाफ जांच शुरू की गई है.

नागौर में महिला से दुष्कर्म, Woman raped in Nagaur
इलाज करने के बहाने महिला से दुष्कर्म

By

Published : Jun 21, 2021, 7:02 PM IST

नागौर. निसंतान महिला को एक हकीम ने शुक्रवार को दवाई देने के नाम पर नशीला पदार्थ खिला दिया था. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और हकीम ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया.

पढ़ेंःडूंगरपुर: देसी महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी, 2 ठिकानों से 75 लीटर शराब जब्त

आरोपी हकीम ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रुपए भी ऐंठे. जिससे परेशान होकर महिला ने नागौर थाने में मामला दर्ज करवाया. महिला थाने में दर्ज मुकदमे में पीड़िता के बयान सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश हुए हैं.

इलाज करने के बहाने महिला से दुष्कर्म

महिला थानें में दर्ज इस प्रकरण में जांच अधिकारी नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार ने जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सीओ नागौर ने घटनास्थल और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं. वृत्ताधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि विवाहिता ने महिला थाने मे दी गई रिपोर्ट के जरिए पुलिस काे बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और उसके दाे साल बाद भी संतान नहीं हाेने पर डाॅक्टर, नीम हकीम और अन्य कई जगहाें पर इलाज करवाया. इसी दौरान उसकी पहचान, नागौर निवासी रेहाना से हुई.

रेहाना ने अपने पति रिजवान को हकीम बताकर उससे मिलवाया. हकीम रिजवान ने इलाज से संतान पैदा होने की बात कही. हकीम रिजवान ने एक दिन पीड़ित विवाहिता को बुलाकर इलाज के नाम पर एक नशीली दवाई से बेहोश कर दिया. जिसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.

पढ़ेंःसब्जियों के कैरेट की आड़ में गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब जब्त

पीड़िता ने बताया की हकीम ने उसका वीडियाे भी बना लिया. इसके बाद लगातार पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए. सीओ विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी रिजवान, बरकत और एक अन्य आरोपी जुबैर के खिलाफ जांच शुरू की गई है. मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details