नागौर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया. बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों को संसाधन उपलब्ध करवाने में पूर्ण रूप से नाकाम है.
सांसद ने कहा कि कोरोना से पीड़ित मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. प्रदेश के सरकारी तथा निजी अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता का अभाव नजर आ रहा है. इतने गंभीर हालातों में भी राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री केवल वीडियो कांफ्रेंस करके इतिश्री कर लेते हैं. हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया है कि वे धरातल की हकीकत से वाकिफ होते हुए भी अनजान बन रहे हैं.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य के विधायकों से उनकी निधि की राशि ले ली. साथ ही जनता और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने भी अरबों रुपए सरकार को मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिए. केंद्र ने भी आर्थिक तथा भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाए. उसके बावजूद सरकार का तंत्र कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज करवाने में विफल नजर आ रहा है.